GA4-314340326 Chanho: नकटा पहाड़ पर वज्रपात से दो युवकों की मौत, 6 झुलसे, करमा की छुट्टी में घूमने आए थे आठों दोस्त

Chanho: नकटा पहाड़ पर वज्रपात से दो युवकों की मौत, 6 झुलसे, करमा की छुट्टी में घूमने आए थे आठों दोस्त

अस्पताल में डॉक्टर को पाकर हंगामा करते लोग।

Chanho (Ranchi): चान्हो थाना क्षेत्र के नकटा पहाड़ पर सोमवार को हुए वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गई। छह युवक बुरी तरह झुलस गए। मृतकों में कांके के बुकरू निवासी 27 वर्षीय मो. अफाहुल व चक्रधरपुर के 30 वर्षीय मो. राजा शामिल हैं। जबकि, झुलसे युवकों में बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के मुब्बसिर सुहैल (25), चक्रधरपुर के मो. सादिक (27), मो. आमिर (25) व मो. अतीक (24), पुंदाग निवासी मो. अरशद (25) और पिठोरिया के मो. आसिफ (25) शामिल हैं। चान्हो सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद इन सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है। 

करमा की छुट्टी पर घूमने आए थे नकटा पहाड़ 

ये सभी युवक कांके के आसपास अलग-अलग जगह काम करते हैं। सोमवार को करमा की छुट्टी होने के कारण दो कार में सवार होकर आठों दोस्त नकटा पहाड़ घूमने आए थे।दोपहर करीब तीन बजे अचानक बारिश होने लगी। इसी बीच वज्रपात हुआ और सभी उसकी चपेट में आ गए।

बारिश से बचने के लिए पत्थर के नीचे छुपे थे सभी 

घायल युवकों ने बताया कि वे लोग नकटा पहाड़ घूमने आए थे। ऊपर चढ़े तो बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वे लोग एक पत्थर के नीचे छुपे, तभी वज्रपात हुआ, सभी लोग बेहोश हो गए। यह देखकर नकटा पहाड़ घूमने आए अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को नीचे उतारा और अस्पताल भेजा। लगभग एक किलोमीटर ऊपर पहाड़ से घायलों को उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अस्पताल में नहीं थे डॉक्टर, लोगों ने किया हंगामा 

 युवकों के रिश्तेदार चान्हो थानाक्षेत्र में रहते हैं, सूचना मिलने पर वे लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए थे। इधर, घायल अस्पताल पहुंच रहे थे, लेकिन वहां कोई डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं था। यह देखकर लोग उग्र हो गए और हंगामा करने  लगे। साथ ही, अस्पताल की व्यवस्था को देखते हुए परिजन अपने-अपने स्तर से सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।

एक झुलसे हुए युवक को इंजेक्शन देती परिचारिका।



Two youths died, 6 got burnt due to lightning on Nakata mountain, eight friends had come to visit during Karma holiday.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم