angara(ranchi) सीआईटी के बीटेक के नव नामांकित विद्यार्थियों को मंगलवार को 21 दिवसीय ओरिएंटशन कम इंडक्शन प्रोग्राम के तहत चिरौंदी स्थित साइंस सेंटर का भ्रमण कराया गया। साइंस सेंटर के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को तारामंडल, नव ग्रहों की स्थिति, झारखंडी कल्चर, विलुप्त प्राणियों के इतिहास के अलावे ग्राफ़िक्स के माध्यम से चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के दृश्य से अवगत कराया। ओरिएंटशन कमिटी के कोर्डिनेटर डा. प्रणव कुमार ने बताया की एआईसीटीई के निर्देशनुसार 21 दिवसीय ओरिएंटशन कम इंडक्शन प्रोग्राम के तहत नावागंतुक विद्यार्थिओं के लिए शैक्षणिक के अलावा अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी नये माहौल में आसानी से ढल सके। विद्यार्थियों के साथ संस्थान के शिक्षक प्रो अमित चतुर्वेदी, प्रो एसएस धॉल, आलिया रहमान, पप्पू कुमार आदि साथ थे।
सीआईटी के विद्यार्थियों ने किया साईंस सिटी का शैक्षणिक भ्रमण
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.