Silli (ranchi) सिल्ली आसपास क्षेत्रों में लगातार दो दिनों से हुई झमाझम बारिश से चाराें तरफ पानी ही पानी हो गया। लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। ग्रामीण इलाके में कई घराें में पानी भर गया और कई जगहाें पर पेड़ भी गिरे। दो दिनाें से रिमझिम बरसात ने लोगाें की नाक में दम कर रखा था। लेकिन शनिवार की रात भर हुई झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इधर मुरी स्वर्णरेखा नदी में भी पानी उफान पर है ।
केंद्रीय जल आयोग के कार्यालय से मिले आंकड़े के मुताबिक नदी में शाम चार बजे का जलस्तर 235.140 रिकार्ड किया गया. जबकि आरएल 231.000 है. इस मुताबिक नदी में चार मीटर से अधिक पानी है। साथ ही क्षेत्र के कई आने जाने रास्ते जलमग्न हो गए। इससे आम लोगाें को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव के चलते लोगाें को आवागमन मुुश्किल भरा रहा। रविवार की शाम तक लोग घराें से नहीं निकल सके। हर जगह पानी भरने से नालियां ओवरफ्लो हो कर बहती रही।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.