|
केबुल ठीक करते |
तारकेश्वर महतो /Silli (ranchi) दो दिनों हो रहे बारिश ने बिजली व्यवस्था को ऐसा झटका दिया कि 36 घंटे तक हाहाकार मचा रहा। पहले मैन लाइन व बाद में कई फीडर जल जाने से शहर व आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई। इससे बरसात की कठिन रात में जहां गांव-घर अंधेरे में डूब गए, वहीं बिजली नही रहने से मोटर नही चलने से घरों पर पानी मिलना मुहाल हो गया। बिजली सिस्टम को सु²ढ़ करने के विभाग के दावे औंधे मुंह गिर गए। काम चलाने को लगाए गए जर्जर व पुराने उपकरण दो दिन हो रहे बरसात में एक-एक करके दगा देने लगे। कहीं जंफर कट गया तो कहीं तार टूट गए। यह सिलसिला शुरू हुआ शक्रवार रात से जब बारिश शुरू हुई। इसके बाद शनिवार को और मामला बिगड़ गया। दोपहर में शहर को बिजली पहुंचाने वाली मेन हाईटेंशन लाइन गोदलीपोखर के समीप ब्रेक हो गई। इसका असर पूरे सिल्ली की बिजली आपूर्ति पर पड़ा। रविवार देर शाम तक भी बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आ सकी। लोगों में बिजली विभाग के रवैए पर गुस्सा कायम है। इस बारे में विद्युत कनीय अभियंता से जानना चाहा मोबाइल नंबर 9431135670 पर संपर्क नहीं हो सका। वही विद्युत कर्मी करम सिंह महतो ने बताया कि बिजली व्यवस्था पर बारिश का व्यापक असर पड़ा है। कई जगहों तार जलने, इंसुलेटर ब्रेक होने से लोगों को परेशानी हुई। वही गोदलीपोखर के समीप 33 केबी केबल में भी फोलट आ गया था। अब काफी हद तक मरम्मत कर ली गई है। जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.