GA4-314340326 बिहार का युवक हुंडरू फॉल में बहा, दोस्त छोड़कर भागे

बिहार का युवक हुंडरू फॉल में बहा, दोस्त छोड़कर भागे

रजरप्पा में पूजा के बाद दोस्तों के साथ शुभम (लाल घेरे में) 

Angara (Ranchi)
बिहार के राजगीर (Rajgir) से अपनी नई कार मारुती सुजुकी XL6 (BR01HJ/0639) की रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के बाद हुंडरू फॉल घूमने आए शुभम कुमार (Shubham Kumar) (21वर्ष) नाम का युवक पानी की तेज धारा में बह गया। शुभम नई पोखर, राजगीर जिला नालंदा (Nalanda Bihar) निवासी बीरेंद्र सिंह का बेटा था। घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है। जानकारी के अनुसार, शुभम अपने दोस्तों अमन वर्मा, विकास कुमार, उज्ज्वल कुमार, अनुभव कुमार और सौरव कुमार के साथ रजरप्पा मंदिर  (Rajrappa Temple) में पूजा करने के बाद हुंडरू फॉल घूमने आया था। स्वर्णरेखा नदी में नहाने के क्रम में वह पानी की तेज धारा में बह गया। पर्यटक मित्र विष्णु बेदिया ने पानी की तेज धारा में बह रहे शुभम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। मौके पर पहुंची सिकिदिरी थाने की पुलिस (Sikidiri Police) संभावित जगहों पर शव की तलाश कर रही है। इधर, घटना के बाद शुभम के सभी दोस्त हुंडरू फॉल (Hundru waterfall) से कार में बैठ कर फरार हो गए।
इसी कार की पूजा करने आए थे युवक।

शराब के नशे में युवक

झारखंड पर्यटक सुरक्षा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पर्यटक हुंडरू फॉल में आकर इतना उत्साहित हो जाते हैं कि वह सुरक्षा निर्देशों पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि, फॉल में तैनात पर्यटक मित्र लगातार उनसे सुरक्षा निर्देशों का करने की अपील करते रहते हैं। यहां बिहार से आनेवाले पर्यटकों के साथ ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब की वजह से होती हैं। अक्सर देखा जाता है कि बिहार के पर्यटक हुंडरू फॉल में शराब पीकर आते हैं। आज कि दुर्घटना भी शराब पीने की वजह से ही हुई है। क्योंकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पांचों युवक नशे में थे, वे किसी की बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: हुंडरू फॉल में बिहार का युवक बहा



Youth from Bihar drowned in Hundru Falls, left his friends and ran away

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم