GA4-314340326 सिकिदिरी में 22 दिवसीय खेल महोत्सव का समापन, 184 इवेंट के 880 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

सिकिदिरी में 22 दिवसीय खेल महोत्सव का समापन, 184 इवेंट के 880 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

 angara(ranchi)  सिकिदिरी फुटबाल मैदान में चल रही 22 दिवसीय जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव का बुधवार को भव्य समापन हुआ। इसका आयोजन जनकल्याण समर्पण संस्थान ढेलुआखूंटा ने किया। खेल महोत्सव को शिक्षाविद व टेंडर हार्ट स्कूल की संस्थापक दिवंगत गार्गी मंजू को समर्पित किया गया। रंगारंग सांस्कृ़तिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि टेंडर हार्ट स्कूल के चेयरमैन सुधीर तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, अंतर्राष्ट्रीय ऐथलीट बीरेंद्र साहू ने पुरस्कार वितरण किया। 184 खेलों के करीब 880 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। फुटबॉल बालक/बालिका, कबड्डी बालक/बालिका, खो-खो बालक/बालिका, क्रिकेट के विजेता टीम और ऐथलीट और तैराकी की चैंपियन खिलाड़ियों को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार, पदक एवं सार्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। सुधीर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान के द्वारा सिकिदिरी जैसे सुदूर क्षेत्र में 184 खेलों के खेल महोत्सव में सामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस क्षेत्र के खिलाडियों के लिए संस्थान के द्वारा जो समर्पण भाव से कार्य किया जा रहा है यह अति प्रशंसा का विषय है यह आयोजन इस क्षेत्र के उज्जवल भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगी, आयोजन समिति एवं सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। अध्यक्षता सुजीत कुमार एवं संचालन कोषाध्यक्ष रमण कुमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में महासचिव सत्यपाल राउत, सचिव राजकुमार, अमन जायसवाल, पिंकी कुमारी, रोहित क्षेत्री, भानु देवी, दिगंबर महतो, रामकुमार सिंह, विजय सिंह, कुंती देवी, संजय राणा, संजू गोस्वामी, संदीप कुमार वर्मा, रवि करमाली, विवेक, रोहित कपटदार, नागेश्वर सिंह, रत्नेश्वर तिवारी, अमित मुंडा, गुड्डू सिंह, अंसुमन चंद्रा, सुमन कुमार, प्रदीप कुमार, अमित महतो, कार्तिक बेदिया, मघु करमाली, मनोज करमाली आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

फुटबाल बालक अंडर 14, ब्लैक निंजा विजेता, जेकेएसएस फुटबॉल क्लब उपविजेता, फुटबॉल सीनियर जेएफसी आगरटोली, उपविजेता जेकेएसएस फुटबॉल क्लब, बालिका फुटबॉल जेकेएसएस फुटबॉल क्लब, उपविजेता अगरटोली की टीम, कबड्डी बालिका केजीवीके अनगड़ा, उपविजेता मालघोंसा आदरपखना की टीम, कबड्डी बालक देशी बॉयज विजेता, उपविजेता जेकेएसएस की टीम, खो-खो बालक माथागोड़ा रामगढ़, उपविजेता जेकेएसएस की टीम, खो-खो बालिका कुल्ही रामगढ़, उपविजेता जेकेएसएस की टीम जबकि क्रिकेट की विजेता पठान क्लब बक्सीडीह, उपविजेता एसआरएचपी सिकिदिरी की टीम बनी  चैंपियन 

ऐथलीट: सब जूनियर बालिका प्रिया कुमारी, बालक रीतेश साहू, जूनियर बालिका श्रेया कुमारी, बालक जगदीश बेदिया, सीनियर बालिका रीता कुमारी, बालक सौरव कुमार बने चैंपियन ऐथलीट।  

चैंपियन तैराकी: बालिका जूनियर श्रेया कुमारी, बालक साहिल पाहन, सीनियर बालिका सुष्मिता कुमारी, बालक सौरव कुमार बने चैंपियन तैराक।

कैमरे की नजर में: 











Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم