GA4-314340326 चिलदाग में 89 लाभुकों के बीच हुआ परिसंपत्ति का वितरण

चिलदाग में 89 लाभुकों के बीच हुआ परिसंपत्ति का वितरण

angara(ranchi)  विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को प्रखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत चिलदाग पंचायत सचिवालय में लोगों की समस्याओं को सुनाव समाधान के लिए पहल किया। ग्रामीणों की ओर से विभिन्न योजनाओं को लेकर 1470 आवेदन दिया गया। कार्यक्रम में 89 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।  इससे पूर्व अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक राजेश कच्छप ने छह माह के दो बच्चों का मुंहजुठी भी कराया। मौके पर दो गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की गई। विधायक ने अंचल कर्मचारी को निर्देश दिया कि बगैर किसी लोभ के ग्रामीणों के भूमि संबंधित आनलाईन कार्यों को करें। शिकायत मिलने पर दोषी अधिकारी के खिलाफ कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर  सीओ राजू कमल, सीडीपीओ रेणुका कुमारी, बीइइओ भरोसी मुंडु, बीपीओ अवनिंद्र कुमार, सीआई रमेश रविदास, बीएसओ संतोष कुमार, उपप्रमुख जयपाल हजाम, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा, मुखिया दुर्गा पाहन आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم