GA4-314340326 चैंपियंस ट्राफी: राजेन्द्र यूनाइटेड को हराकर गाड़ीहोटवार पहुंची सेमीफाइनल में

चैंपियंस ट्राफी: राजेन्द्र यूनाइटेड को हराकर गाड़ीहोटवार पहुंची सेमीफाइनल में

अगमलाल को पुरस्कृत करती अनुराधा मुण्डा
angara(ranchi)  गाड़ीहोटवार की टीम 18वीं चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। गुरूवार को गेतलसूद स्कूल मैदान में खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले में गाड़ीहोटवार ने राजेन्द्र यूनाइटेड गेतलसूद को 4-2 से हराया। गाड़ीहोटवार की ओर से सुशील ने 8वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। गेतलसूद के किशन नायक ने 19वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिला दी। 23वें मिनट में नीतिश ने गोल कर गाड़ीहोटवार को बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक गाड़ीहोटवार 2-1 से आगे रही। दूसरे हाफ में अजय ने गोल कर गाड़ीहोटवार की बढ़त 3-1 की कर दी। 56वें मिनट में गेतलसूद के कप्तान रवि नायक ने गोल दागा। 60वें मिनट में अगमलाल मुण्डा ने गोल कर गाड़ीहोटवार को 4-2 की बढ़त दिला दी। अंतिम दस मिनट में गेतलसूद को गोल करने के तीन निश्चित अवसर मिला लेकिन निशान चूक गया। गाड़ीहोटवार के अगमलाल मुण्डा को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनगड़ा पश्चिमी अनुराधा मुण्डा व विशिष्ट अतिथि पूर्व उपप्रमुख अनिता गाड़ी ने प्रदान की। अनुराधा मुण्डा ने कहा कि फुटबाल सिर्फ एक खेल नही है एक कैरियर बनाने का एक प्रमुख माध्यम भी है। सरकार व समाज को मिलजुलकर फुटबाल के विकास में योगदान देना चाहिए। आयोजन समिति के सीइओ जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अगला मैच 2 दिसंबर को हुलहुंडू व टाटीसिलवे के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, भाजपा नेता रामसाय मुण्डा, प्रवक्ता शिवदास गोस्वामी, संजय नायक, उपमुखिया शंकर बैठा, राजन महतो, राजेश लोहरा, सौरव कुमार, राजेश पाहन, प्रकाश यादव, राजेन्द्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم