GA4-314340326 संत माईकल +2 स्कूल मुरी में 20वां वार्षिक उत्सव संपन्न

संत माईकल +2 स्कूल मुरी में 20वां वार्षिक उत्सव संपन्न

 

Silli (ranchi)  संत माईकल +2 स्कूल मुरी में शनिवार को 20वां वार्षिक उत्सव आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें बच्चों पर बिना दबाव बनाए, उनका चहुंमुखी विकास करना है। बच्चे जो करना चाहते हैं उन्हें वह स्वयं करके सीखने दें। बच्चों में स्पर्धा की भावना पैदा करने से उनका बेसिक मानसिक विकास रुक जाता है। उत्सव के अवसर पर पंजाबी सभ्याचार को प्रस्तुत करता भंगड़ा नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के शिक्षिका  मनीषा सिंह तथा सोमनसी  तिवारी द्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से मंच संचालन किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा चार के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियो से सबका मन मोह लिया। सातवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति दर्शकों ने खूब पसंद किया व तालियां बजाकर उनकी सराहना की। कक्षा दसवीं के छात्रों ने नागपुरी गीत पर  शानदार  नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि ने उनका हौंसला बढ़ाया तथा उन्हें जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल निदेशक राकेश कुमार स्कूल ने स्कूल उपलब्धि  की जानकारी देते हुए  आए हुए अतिथि को धन्यवाद दिया।साथ ही वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए छात्रों के वार्षिक कार्यो का वर्णन किया और होनहार छात्रों को पुरस्कार दिए गए। स्कूल में पहली बार अपने क्लेश  में सबसे अधिक उपस्थिति के लिए भी सम्मनित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डॉ रूपेश कुमार ,प्राचार्य सीएल सीएल प्रजापति यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार, मुरी रेल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ जे कच्छप, वहीद अली ,शंकर प्रजापति, विद्यालय के सभी शिक्षक एवम् शिक्षिकाए दीपिका कुमारी, सीमा कुमारी, श्वेता सिंह, शोभा शर्मा, श्वेता रेजिस भेंगरा, अनुरीमा कुमार, प्रशांत गौराई आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم