GA4-314340326 विकास लक्ष्यों को पूरा करने में शिक्षाविद व संस्थान आगे आएं: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

विकास लक्ष्यों को पूरा करने में शिक्षाविद व संस्थान आगे आएं: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

अपने विचार रखते मंत्री रामेश्वर उरांव
angara(ranchi)  झारखंड सरकार के योजना एवं विकास विभाग और उषा मार्टिन विवि द्वारा "विश्व परिवर्तन के समाधान के लिए संचार और नवाचार" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का गुरूवार को विवि सभागार में शुभारंभ हुआ। इसका उदघाटन राज्य के वित्त सह योजना एवं विकास मंत्री रामेश्वर उरांव व विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने में शिक्षाविद व संस्थान आगे आकर सरकार के प्रयासों को सफल बनाने में अपना योगदान दे। मिलकर प्रयास करने से ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। इन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि योजना एवं विकास विभाग और उषा मार्टिन विवि का यह प्रयास सराहनीय है। अनूप श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ द्वारा अपनाई गईं नीतियों के बारे में बताया। कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक ने आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के रिपोर्ट पर चर्चा की। उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालाI प्रो. चांसलर प्रो. एससी गर्ग ने कहा कि सरकारी संस्थानों एवं शैक्षिक संस्थानों के साझा सहयोग से ही सभी समस्याओं का सही एवं सटीक समाधान कर सकते है। यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख कैनिका मित्रा ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन को छह विषयगत भागों में से तीन विषय कोई गरीबी नहीं, शून्य भूख व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर तीन सत्रों में चर्चा की गई।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم