GA4-314340326 चैंपियंस ट्राफी: सेल बोकारो को हराकर हेहल स्पोटिंग पहुंची क्वाटरफाइनल में

चैंपियंस ट्राफी: सेल बोकारो को हराकर हेहल स्पोटिंग पहुंची क्वाटरफाइनल में

श्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि सज्जाद खान
angara(ranchi) शक्तिशाली सेल बोकारो को हराकर हेहल स्पोटिंग रांची की टीम 18वीं चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट के क्वाटर फाइनल में पहुंच गई। रविवार को गेतलसूद स्कूल मैदान में खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले में हेहल ने सेल बोकारो का पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर था। हेहल की तरफ से खेल रहे स्टार खिलाड़ी देवा सिंह ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इस गोल के बाद देवा सिंह इंजरी के कारण बाहर हो गये। मध्यांतर तक हेहल की टीम एक गोल से आगे रही। दूसरे हाफ में सेल बोकारो ने लगातार हमला जारी रखा। 62वें मिनट में बोकारो की ओर से एन नागर ने तीस मीटर की दूसरी से शानदार गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। अंतिम क्षणों में बोकारो व हेहल टीम को गोल करने दो दो मौका मिला लेकिन दोनों टीमों के गोलची ने शानदार बचाव किया। पेनाल्टी शूट आउट में हेहल ने बाजी मार ली। हेहल के सुधीर उरांव, देवा सिंह व निमाय तिग्गा को येलो कार्ड दिखाया गया। हेहल की तरफ से शानदार खेल दिखाने वाले मिडफील्डर आशीष उरांव को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि पूर्व राज्यस्तरीय फुटबाल खिलाड़ी सज्जाद खान व विशिष्ट अतिथि ओरमांझी के जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुण्डा ने प्रदान की। 3 दिसंबर को तीसरा क्वाटर फाइनल मैच हेहल स्पोटिंग रांची व शहीद बिरसा क्लब जोरार के बीच होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र सिंह भोगता, गोविन्द महतो, श्रवण चौधरी, राजू नायक, मो. फरीद, उमेश गोप, राजेश पाहन, प्रकाश यादव, संजय नायक, उपमुखिया शंकर बैठा, राजन महतो, राजेश लोहरा, सौरव कुमार, गौरीशंकर मुण्डा, जितेन्द्र उरांव, अजय उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم