GA4-314340326 खिजरी विधायक ने लाभुकों के बीच 1.40 करोड़ रूपये की परिसंपति का किया वितरण

खिजरी विधायक ने लाभुकों के बीच 1.40 करोड़ रूपये की परिसंपति का किया वितरण

 angara(ranchi)  खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने शुक्रवार को गेतलसूद में 1.40 करोड़ रूपये की विभिन्न परिसंपति का वितरण लाभुकों के बीच किया। परिसंपति का वितरण आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान को लेकर धुमकुड़िया भवन गेतलसूद में आयोजित शिविर में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप थे। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने निकला हूं। आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान झारखंड सरकार की एक क्रांतिकारी प्रयास है। प्रशासन को सीधे आम जनता के द्वार तक लाने का प्रयास किया गया है। इसमें लालफीताशाही से लोगों को छुटकारा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों की ओर से विभिन्न योजनाओं को लेकर 880 आवेदन दिया गया. सर्वाधिक अबुआ आवास योजना के 397 आवेदन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के 130 लाभुकों व महिला समुहों के बीच 1.40 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ। विधायक गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों की मुंहजुठी में भी शामिल हुए। मौके पर बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, प्रमुख दीपा उरांव, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, सीआई रमेश रविदास, बीएसओ संतोष कुमार, उपप्रमुख जयपाल हजाम, राजेन्द्र मुंडा, मुखिया शांति मुंडा, उपमुखिया शंकर बैठा, शिवदास गोस्वामी, एतवा उरांव, संगीता कैथा, अनीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم