GA4-314340326 खिजरी विधायक ने की 1.60 करोड़ की परिसंपति का वितरण

खिजरी विधायक ने की 1.60 करोड़ की परिसंपति का वितरण

angara(ranchi)  खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को बोंगईबेड़ा पंचायत भवन में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान कार्यक्रम में 1.60 करोड़ रूपये की विभिन्न् परिसंपति का वितरण किया। राजेश कच्छप ने कहा कि इस योजना का उददेश्य प्रशासन को आम जनता के घर तक लाना है। विकास कार्यो में पारदर्शिता लानी है। जनता का काम करना है। राज्य सरकार का यह कार्यक्रम एक क्रांतिकारी कदम है। प्रशासन के लोग आम जनता का त्वरित काम करें। मौके पर विधायक ने छह माह की एक बच्ची का मुंहजुठी कराया। विधायक राजेश कच्छप ने सावित्री बाई फूले के दो, गुरूजी क्रेडिट कार्ड के 116, जेएसएलपीएस बैंक लिंकेज के 5 महिला समूह, 5 लगान रसीद, 36 जाति प्रमाण पत्र, 24 आय प्रमाण पत्र, 33 आवासीय, 36 आयुष्मान कार्ड, 102 जोब कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप के 23, आम बागवानी के 19 लाभुकों के बीच 1.60 करोड़ रूपये की परिसंपति का वितरण किया गया। इस अवसर पर अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, सीओ राजू कमल, मुखिया हिरदू उरांव, पंसस संयोती देवी, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم