GA4-314340326 दो दर्जन किसानों के बीच हुआ मसूर, सरसों व गेहूं बीज का वितरण

दो दर्जन किसानों के बीच हुआ मसूर, सरसों व गेहूं बीज का वितरण

Angara(ranchi) बरवादग के आसरी में बुधवार को टीआरएफए योजना के तहत एक दर्जन किसान के बीच उन्नत किस्म के मसूर एव सरसों बीज का वितरण किया गया। जबकि पहाड़ सिंह के जिंतुपिडी में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत एक दर्जन किसान के बीच गेहूं बीज का वितरण किया गया। वितरण प्रमुख दीपा उरांव व ज़िला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा ने की। राजेंद्र शाही मुंडा ने कहा कि किसानों के बीच उन्नत किस्म के बीज दिए जाने से इनके आय में वृद्धि होगी। साथ ही उपज भी अधिक होगा। इस अवसर पर बरवादाग मुखिया सारथी देवी, पंचायत समिति सदस्य सारणी देवी, बीटीएम नीरा सविता जोजो, कृषक मित्र सोनाराम सिंह मुंडा, राजकुमार बडाईक, समाजसेवी सत्यनारायण मुंडा, वार्ड मेंबर करमलाल मुंडा, वन प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रेमलाल मुंडा, समाजसेवी शंकर मुंडा, प्रगतिशील किसान रामनाथ मुंडा, मदनलाल मुंडा, श्रीनाथ मुंडा, बिकोली देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم