GA4-314340326 10वीं सदभावना फुटबाल की चैंपियन बनी मेकान, विदेश उरांव बने प्लयेर ऑफ टूर्नामेंट

10वीं सदभावना फुटबाल की चैंपियन बनी मेकान, विदेश उरांव बने प्लयेर ऑफ टूर्नामेंट

चैंपियन मेकान
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) स्वर्णरेखा क्लब सिकिदिरी द्वारा आयोजित 10वीं सदभावना चैंपियन फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन मेकॉन बनी। शनिवार को सिकिदिरी मैदान में खेले गए खिताबी मुकाबले में सावना लकड़ा एफसी नामकोम को 2-0 से हराया। मेकान के रोहित तिग्गा ने तीसरे मिनट व अगमलाल मुंडा ने इंजुरी टाइम के 86वें मिनट में गोल किया। मुख्य अतिथि श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोगता, विशिष्ट अतिथि कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुण्डा व बीओसीडब्लू कल्याण बोर्ड के सदस्य पारसनाथ भोगता ने पुरस्कार वितरण किया। 

सिरिज बने मेकान के विदेश तिर्की, मिला स्मार्ट टीवी

विदेश को स्मार्ट टीवी प्रदान करते पारसनाथ भोगता व प्रकाश लकड़ा

मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि झारखंड सरकार खेल व खिलाड़ियों के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत है। इस तरह के आयोजन से प्रतिभा को सामने आने का मंच मिलता है। हमें अपने जीवन में फुटबाल के सिद्धांत को अपनाने की जरूरत है। जीत में धमंड नही करना और हार में लगातार जीतने का प्रयास करना। फाइनल मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। 

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

उपविजेता नामकुम
इस मौके पर मदन महतो, प्रेमकिशोर महतो, संजय मुण्डा, सूरज प्रकाश साहेबराम भोगता, देवचंद मुण्डा, अजय महतो, जुगेश महतो, राजेन्द्र बेदिया, प्रकाश लकड़ा, मो. फरीद, बबलू अंसारी, नीलमोहन पाहन, अनिल कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे। 

आयोजन को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
गेंद के जूझते दोनों टीम के खिलाड़ी
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश पाहन, सचिव प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष फारूक खान, शिवधर रजवार, बलराम साहू, चमरू बेदिया, रथुवा मुण्डा, चिंता साहू, श्यामसुंदर बेदिया सहित अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

चैंपियन टीम को मिला डेढ़ लाख नकद व ट्राफी

विजेता टीम मेकान को डेढ़ लाख नकद व ट्राफी, उपविजेता टीम नामकुम को एक लाख नकद, सेमीफाइनल की दोनों टीमों गुमला व हुलहुंडू को बीस बीस हजार रूपया नकद पुरस्कार दिया गया। मैन आफ द सिरिज व बेस्ट गोलकीपर का खिताब मेकान के गोचली विदेश तिर्की को एक स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया। इसके अलावा मैन आफ मैच का पुरस्कार रोहित तिग्गा, बेस्ट डिफेंडर मेकान के क्षितिज कुमार, बेस्ट मिडफील्डर मेकान के उपेन्द्र हजाम, बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार नामकुम के मक्कू हांसदा को दिया गया। 

कैमरे की नजर: 






Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم