GA4-314340326 एसएसबी के स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट योगदान देनेवाले अधिकारी व जवान हुए सम्मानित

एसएसबी के स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट योगदान देनेवाले अधिकारी व जवान हुए सम्मानित

 angara(ranchi)  एसएसबी 26वीं वाहिनी अनगड़ा का गुरूवार को 18वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि वाहिनी कमांडेंट एसडी शेरखाने ने स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन किया। कमांडेंट ने वाहिनी की चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर फुटबाल, वालीबाल, शतरंज, कैरम बोर्ड, शाट पुट, व बैडमिंटन जैसी खेल प्रतियोगिता तथा बल कौशल से संबंधित युद्ध क्षमता दौड़ का आयोजन किया गया। असम का प्रसिद्ध बीहू डांस तथा झारखंड का प्रसिद्ध नागपुरी डांस पर लोग लोग झूमते नजर आए। बच्चों के लिए स्पून मार्बल रेस तथा जलेबी दौड़ किया गया। सभी इवेंट के सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। कपल ब्लाइंड बाल गेम तथा म्यूजिकल चेयर का आयोजन हुआ। सुरक्षा में तैनात स्वान दस्ते ने शानदार करतब दिखाया। कमांडेंट शेरखाने ने पिछले एक साल के दौरान वाहिनी में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले अधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

कमांडेंट एसडी शेरखाने ने बताया कि पिछले 1 साल में वाहिनी के द्वारा अवैध अफीम की खेती को नष्ट करना, वांछित नक्सलियों की गिरफ्तारी, अवैध हथियार की जब्ती सहित वाहिनी मुख्यालय में शिवाजी हाउस, महाराणा प्रताप जवान एनक्लेव, अधीनस्थ अधिकारी मैस, मनोरंजन हाल, वेट कैंटीन आदि का निर्माण कराया गया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم