GA4-314340326 चैंपियंस ट्राफी: रेल एफसी कोलकाता ने राजा स्पोटस् बरियातू को रोमांचक मुकाबले में हराया

चैंपियंस ट्राफी: रेल एफसी कोलकाता ने राजा स्पोटस् बरियातू को रोमांचक मुकाबले में हराया

श्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार देते परियोजना प्रबंधक विनय अंगिरा
angara(ranchi)  रेल एफसी कोलकाता की टीम मंगलवार को 18वीं चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट के क्वाटरफाइनल में पहुंच गई। गेतलसूद स्कूल मैदान में खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने राजा स्पोटस को पेनाल्टीशूटआउट में 4-3 से हराया। निर्धारित समय तक मुकाबला 0-0 से बराबरी पर था। पहले हाफ में कोलकाता ने शानदार खेल दिखाया। जबकी दूसरे हाफ में बरियातू की टीम ने शानदार खेल दिखाया। पूरे मैच में बरियातू का दबदबा रहा। दूसरे हाफ में बरियातू को गोल करने के चार आसान मौका मिला लेकिन फारवर्ड खिलाड़ी लगातार निशान चूकते रहे। टाईब्रेकर में कोलकाता की तरफ से सुमित उरांव, प्रशांत दास, सत्यम रोय, मिथुन साहा ने गोल दागा। कमलेश पैक ने शाट बाहर मार दी। बरियातू की ओर से कीर्तिमय कुमार,  सुनील व तनवीर आलम ने गोल किया। बिनोद मरांडी व मेंडिस टोपनो का कोलकाता के गोलची ने बचाव कर लिया। 
कोलकाता के प्रशांत दास, राजीव सेठ, जयदीप बोस व बरियातू के अविनाश उरांव व सूरज उरांव को येलो कार्ड दिखाया गया। कोलकाता के राजीव सेठ को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि स्वर्णरेखा जलविद्य़ुत परियोजना के परियोजना प्रबंधक विनय अंगीरा, विशिष्ट अतिथि सीनियर कार्यपालक अभियंता संजय सिंह, कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुजूर व आजसू नेता मोहसिन खान ने प्रदान की। 6 दिसंबर को अंतिम क्वाटरफाइनल मैच रेल एफसी कोलकाता व हुलहूंडू के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, प्रकाश लकड़ा, संजय नायक, उपमुखिया शंकर बैठा, जितेन्द्र उरांव, अजय उरांव, राजन महतो, राजेश लोहरा, सौरव कुमार, गौरीशंकर मुण्डा सहित अन्य उपस्थित थे।                      

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم