GA4-314340326 एसएस प्लस टू ओरमांझी के बच्चों ने किया सीआईटी का फील्ड विजिट

एसएस प्लस टू ओरमांझी के बच्चों ने किया सीआईटी का फील्ड विजिट

angara(ranchi)  सर्व शिक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को एसएस प्लस टू हाई स्कूल ओरमांझी के विद्यार्थियों का एक दल सीआईटी का फील्ड विजिट किया। विद्यार्थियों को आईटी एंड आईटीज के प्रति रूचि जगाने व इससे सम्बंधित जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से फील्ड विजिट किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने क्लासरूम्स, वर्कशॉप, लैब, लाइब्रेरी, प्ले ग्राउंड आदि का भ्रमण कर इंजीनीयरिंग की पढ़ाई से सम्बंधित बारीकियों को जाना। प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। शिक्षक अरशद उशमानी ने विद्यार्थियों को इंजीनिरिंग की पढ़ाई के लिए आवश्यक अहर्ता, पढ़ाई के बाद कैरियर के लिए स्कोप आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों के दल में कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं के बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक प्रो दीपक वर्मा की भूमिका अहम रही। मौके पर शिक्षक डा. रणवीर कुमार, डा. केपी दत्ता, प्रो. विनीत कुमार, प्रो. रितेश कुमार, प्रो. अभिनाश कुमार, प्रो. पवन कुमार के अलावे एसएस प्लस टू हाई स्कूल ओरमांझी के शिक्षक सुनीता सिंह, स्वेता रानी, संजय कुमार, चन्दन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم