GA4-314340326 हुंडरू फॉल के पास कोडरमा की स्कूल बस पलटी, एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल

हुंडरू फॉल के पास कोडरमा की स्कूल बस पलटी, एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल

बीच सड़क पर पलटी हुई स्कूल बस।

Angara (Ranchi): सिकिदिरी-हुंडरू फॉल पथ के डॉक्टर मोड़ के समीप स्कूली बच्चों से भरा बस पलटने से एक शिक्षिका समेत करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये। जिसमे पांच घायलों को रिम्स भेज दिया गया है। घायलों में घटना शनिवार को दिन के एक बजे की है। युनिक प्रोग्रेसिव हाई स्कूल जयनगर (कोडरमा) से 61 बच्चों को लेकर हुंडरू फॉल घूमने जा रही थी। डॉक्टर मोड़ के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस पलट गई। सिकिदिरी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायल बच्चोंं को पांचा स्थित रामेश्वरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

बाइक को चपेट में लेकर पलटी बस

बताया जाता है कि डॉक्टर मोड़ के पास तीखे मोड़ और ढलान पर  सिकिदिरी थाना क्षेत्र के ढेलुवा खूंटा निवासी राजेश कुमार (38 वर्ष) अपने बाइक से हुंडरू फॉल ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कूल बस उसे चपेट में लेती हुई पलट गई। घायलों में शिक्षिका अनिशा कुमारी (रिम्स), पूजा कुमारी (रिम्स), अंजनी यादव (रिम्स), योगेन्द्र कुमार (रिम्स) शिक्षक धीरज पांडे, सानिया परवीन, आस्था कुमारी, विकास कुमार राणा आदि शामिल है।

बच्चों को सिकिदिरी थाना परिसर में रखा गया 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होने सिकिदिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभी बच्चों को सिकिदिरी थाना परिसर में रखा गया है। सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने बच्चोंं के लिए नाश्ता और पानी का प्रबंध कराया है।

School bus overturns near Hundru Fall, more than a dozen children injured

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم