GA4-314340326 श्रमदान से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कराया इइएफ मैदान का मरम्मत

श्रमदान से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कराया इइएफ मैदान का मरम्मत

angara(ranchi)  सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान से बुधवार को इइएफ मैदान टाटीसिलवे का मरम्मत कराया। जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर के माध्यम से पूरे मैदान की पहली परत को हटाया गया। मैदान की मरम्मत टाटीसिलवे अकादमी के सदस्यों व ग्रामीणों ने कराया। आपसी सहयोग कर राशि खर्च की गई। इसका नेतृत्व अध्यक्ष बिगना महतो, मनेश महतो व जगदीश नायक कर रहे थे। बिगना महतो ने बताया कि विभिन्न् इवेंट के आयोजनों के कारण मैदान काफी खराब हो गया था। इसलिए इसकी मरम्मत कराया गया। इसी मैदान में 21-26 जनवरी तक पांच दिवसीय टाटीसिलवे चैलेंजर कप फुटबाल का आयोजन किया जा रहा है। चैलेंजर कप को लेकर आज कमिटि के सदस्यों की बैठक हुई। आयोजन समिति के समिति के जगदीश नायक ने बताया कि विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता टीम को साठ हजार नकद व दोनों सेमीफाइनल खेलनेवाली टीम को पन्द्रह पन्द्रह हजार रूपये नकद प्रदान किया जाएगा। सिरिज के रूप में एक स्पोटस साइकिल दी जाएगी। इस अवसर पर सुमित महतो, मनेश महतो, फलिंदर करमाली, बसंत मिश्रा, अर्जुन महतो, जीत वाहन करमाली, शिव पाहन, सूरज महतो, सतीश करमाली, लखन बैठा, साहिल महतो, अजय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم