GA4-314340326 आरटीसी स्कूल के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया गया टापर बच्चें व शिक्षक

आरटीसी स्कूल के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया गया टापर बच्चें व शिक्षक

टापर बच्चें को सम्मानित करते रामटहल चौधरी
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा का शनिवार को 8वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा थे। इस मौके पर रामटहल चौधरी ने कहा कि देश के विकास में शिक्षा का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका होता है। शिक्षा सिर्फ समाज को शिक्षित ही नहीं करती वह मानव के सर्वांगीण विकास में भी अहम योगदान निभाती है। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य नरेन्द्रनाथ महतो ने स्कूल की क्रियाकलापों, आगामी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। रामकुमार पाहन ने कहा कि आरटीसी मात्र स्कूल नही इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाला दीपक है। आरटीसी स्कूल के कारण ही सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चें कम खर्च में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे है। आरटीसी स्कूल ग्रुप के संस्थापक पूर्व सांसद रामटहल चौधरी व निदेशक डा. रूद्रनारायण महतो इसके लिए बधाई के पात्र है। महंगे कान्वेंट स्कूल के कारण अजजा, अजा व पिछड़े समाज के मेधावी बच्चें उच्च शिक्षा नही ले पा रहे थे। लेकिन आरटीसी स्कूल ने इस कमी को पूरा कर दिया। आरटीसी स्कूल के बच्चें मुख्यधारा स्कूल के बच्चों से बेहतर कर रहे है। 
नरेन्द्रनाथ महतो ने कहा सांसद रामटहल चौधरी के प्रयास व सपनों को पूरा करने के लिए अनगड़ा में आरटीसी स्कूल की स्थापना की गई।
प्राचार्य नरेन्द्रनाथ महतो
प्राचार्य नरेन्द्रनाथ महतो ने बताया कि आठ साल पूर्व आरटीसी स्कूल की स्थापना अनगड़ा में की गई थी। आरटीसी स्कूल की स्थापना से पूर्व इस क्षेत्र में अच्छी शिक्षा के लिए निजी स्कूल का अभाव था। कुछ कान्वेंट स्कूल जरूर थे लेकिन महंगा होने के कारण गरीब परिवार के मेधावी बच्चें शिक्षा नही ले पा रहे थे। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के प्रयास व सपनों को पूरा करने के लिए अनगड़ा में आरटीसी स्कूल की स्थापना की गई। कम खर्च में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराया जा रहा है।  
 
श्रेष्ठ शिक्षक बने आनंद प्रसाद महतो व पुतुल नीलू नाग 
नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं
मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। “नागपुर कर कोरा” गाना में बच्चियों ने शानदार प्रस्तुती दी। विभिन्न स्पोटस इवेंट के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही श्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार आनंद प्रसाद महतो व पुतुल नीलू नाग को प्रदान किया गया। पिछले तीन सालों से सीबीएसई परीक्षा में स्कूल के टापर रहे रितिका कुमारी, रानी कुमारी व विवेक कुमार महतो को सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा एक से कक्षा नौ तक क्लास टाप कर रही प्रीति कुमारी को विशेष सम्मान दिया गया। 

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति:  भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, डा. रुद्रनारायण महतो, जीएभीएस के अध्यक्ष प्यारेलाल महतो, सचिव पारस महतो, रणधीर चौधरी, अजय कुमार महतो, मुखिया रौशनलाल मुंडा, हिमालय चौधरी, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, नीलकंठ चौधरी, राजन सिंह, विशेश्वर चौधरी, विजय महतो, सुरेश प्रसाद, नरेश साहू, वनमाली महतो, विशेश्वर चौधरी।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم