GA4-314340326 कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने कला और विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपनी मौलिक रचना

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने कला और विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपनी मौलिक रचना

विज्ञान प्रदर्शनी देखते राजेन्द्र शाही मुण्डा
angara(ranchi)  कैंब्रियन पब्लिक स्कूल सांडी में शुक्रवार को विज्ञान व कला  प्रदर्शनी तथा फेट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अनगड़ा के जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा व विशिष्ट अतिथि व्यवसायी सह समाजसेवी अजय साहू ने कला व विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें कक्षा पांच तक के बच्चों ने कला व सीनियर बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी मौलिक रचना की प्रस्तुती दी। श्रेष्ठ मौलिक रचना की प्रस्तुती देनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही फेट में बच्चों ने एक से एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाया। 
उदघाटन करते राजेन्द्र शाही मुण्डा
अतिथि के रूप में हरातू मुखिया राजेन्द्र बेदिया, पूर्व मुखिया नीलमोहन पाहन थे। अध्यक्षता प्रिंसिपल नेहा गुप्ता ने की। राजेन्द्र शाही मुण्डा ने कहा कि बच्चों में सृजनात्मक व वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन होते रहना चाहिए। कहा कि जरूरत के हिसाब से विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार होते रहते है। नेहा गुप्ता ने कहा कि छात्रों ने जो प्रतिभा दिखाई है निश्चय ही यह सभी एक दिन विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करेंगे। संचालन शिक्षिका मधु कुमारी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक रीता सिन्हा, रीना सिंह, अदिति निरंजन, नेहा सिंह, मंजू गुप्ता, जितेंद्र दुबे, आदित्य कुमार, समीर कुमार कुमार, प्रीति सिन्हा, रीना कुमारी, विजेता कुमारी, मंजू कुमारी, अनुपम कुमारी, भानु प्रिया, सोहराब आलम अंसारी और नरेश महतो का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم