GA4-314340326 डीलर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बीडीओ व बीएसओ को सौंपा ज्ञापन

डीलर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बीडीओ व बीएसओ को सौंपा ज्ञापन

silli(ranchi)  सिल्ली प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रखंड कमिटी के द्वारा ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। इसको लेकर बुधवार को प्रखंड के डीलरों ने संघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव के  नेतृत्व में बीडीओ रेणु बाला व बीएसओ अनुप कमल को अपनी 9 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया गया कि सभी डीलर अपनी मांगों को लेकर पिछले एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मांगों में बताया गया कि खाद्यान्न कमीशन 300 रुपए क्विंटल या 30 हजार रुपए मानदेय निर्धारित करें। अनुकम्पा के नियमों को पूर्व की भांति लागू करें। कैरोना काल में बांटे गए पीएमजीकेएवाई का 10 से 12 माह का बकाया कमीशन  एवं जूट बोरा का भुगतान किया जाए। ई पोश मशीन 2 जी से 5 जी की सुविधा दिया जाए। डीलरों को राशन वितरण के अलावे लिए गए अन्य कार्यों का भुगतान किया जाए।डीलरों को 5 प्रतिशत शाॅटेज वेस्टेज दिया जाए। प्रशासन द्वारा डीलरों का शोषण बंद किया जाए। डिलरों को सही वजन में खाद्यान्न आपुर्ति किया जाए आदि मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में अरविंद कुशवाहा, अजित कुमार महतो, संतोष साव, विष्णु चरण उरांव, सत्येन्द्र नाथ भगत, प्रकाश साहू, शिवशंकर चौधरी, महेश प्रसाद सिंह, नारायण महतो, राजु कुम्हार, त्रिलोचन सिंह मुंडा समेत कई राशन डीलर शामिल थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم