GA4-314340326 जानवी चैरिटेबल ट्रस्ट और शालिनी अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं को दिया चिकित्सीय परामर्श

जानवी चैरिटेबल ट्रस्ट और शालिनी अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं को दिया चिकित्सीय परामर्श

angara(ranchi) शालिनी अस्पताल नारायण सोसो में शुक्रवार को जानवी चैरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता के सहयोग से 105 गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इसके बीच आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण हुआ। शालिनी अस्पताल जानवी चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के सहयोग से लगातार क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को उचित चिकित्सकीय परामर्श दे रही है। शालिनी अस्पताल के प्रबंधक राणा विकास ने बताया कि अस्पताल की ओर से ग्रामीणों के लिए चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय पर हेल्थ कैंप लगाया जाता है। जिससे क्षेत्र के सभी लोग लाभान्वित होते हैं, शालिनी अस्पताल एवं जानवी चैरिटेबल ट्रस्ट का ये कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के उचित देखभाल से संबंधित जागरूकता एवं उन्हें जरूरी चिकित्सा परामर्श और दवा उपलब्ध कराने के लिए किया गया। इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञ डा. मृदुला कच्छप, अस्पताल के शिशिर भगत, श्रवण कुमार, मोहर नाथ महतो, संपूर्णानंद महतो, अजीत महतो, मनीराम रजवार, कृष्णदेव सिंह, देवेंद्र पाहन आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم