GA4-314340326 सिल्ली में कला भवन पूर्ण, जिला अभियंता ने किया निरीक्षण

सिल्ली में कला भवन पूर्ण, जिला अभियंता ने किया निरीक्षण

नवनिर्मित कला सांस्कृतिक भवन
तारकेश्वर महतो/silliRanchi)   सिल्ली  के अम्बेडकर पार्क के पास पहाड़ पर कला सांस्कृतिक भवन बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन को लेकर गुरुवार शाम को जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन, छात्रावास, ऑडिटोरियम, शौचालय समेत भवन परिसर का रंग रोगन आदि का निरीक्षण किया। जिला अभियंता ने कहा कि जनवरी महीने में ही भवन का उद्घाटन कर दिया जाएगा। उन्होंने संवेदक रणधीर सिंह को छुटे कार्यों को जल्द पूरा कर भवन परिसर को साफ सफाई कर आकर्षक ढंग सजाने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने कनीय अभियंता प्रदीप कुमार को भी तैयार को लेकर समय समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिला अभियंता ने कहा कि कला भवन की नीव सिल्ली  विधायक सुदेश कुमार महतो के द्वारा साल 2013 में रखी गई थी। इस दौरान कई अपरिहार्य कारणों से एवं कोरोना महामारी के कारण इसका निर्माण कार्य बाधित भी हुआ, लेकिन अब इसे पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। कला भवन को आधुनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्राकृतिक सौंदर्य को ध्यान में  रखकर तैयार किया गया है। इसमें एक बड़ा प्रेक्षागृह का निर्माण किया गया है। जिसमें शानदार विद्युत साज-सज्जा भी है। वहीं महिला और पुरूष कलाकारों के लिए अलग अलग होस्टल भी बनाया गया है। परिसर में एक कार्यालय भवन भी निर्माण किया गया है। 

बढ़ेंगी सांस्कृतिक गतिविधियां:

निरीक्षण करते जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम
झारखंड मानभूम छउ कला केन्द्र सिल्ली के  मुख्य प्रशिक्षक सुनील सिंह ने  बताया कि कला भवन के चालू होने से कलाकारों को एक मंच मिलेगा। क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। कला भवन में कलाकारों को गायन, नृत्य व नाटक के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इसके अलावा कई क्षेत्रीय कला सिखाया जाएगा। यह पूरी तरह निशुल्क होगा और प्रदेश से बाहर के कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा। कलाकार यहां अभ्यास और मंचन भी कर सकेंगे।

कैसे पहुंचे कला भवन

नव निर्मित कला भवन सिल्ली के लुपुंग पंचायत के पुंदाग बस्ती पर स्थित अम्बेडकर पार्क के समीप पहाड़ी पर स्थित है।  रांची पुरुलिया मूख्य मार्ग के सिल्ली थाना के समीप से सिल्ली पिस्का पथ से कला भवन (दूरी 1 किमी) आसानी से पहुंचा जा सकता है।  बाहर से भी आने वाले लोग यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم