GA4-314340326 इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई

इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई

 silli(ranchi) 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिल्ली थाना  परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी सह बीडीओ रेणु बाला शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी लालजी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते रेणु बाला  ने कहा कि आगामी 22जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के लोकार्पण व  प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम है। उसी को देखते हुए थाना क्षेत्र में लोगों से शांतिपूर्णमाहौल में मंदिर देव स्थानों पर पूजन अर्चना, भजन कीर्तन करने कीअपील की जाती है।  वहीं थाना प्रभारी ने  कहा की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। कोई भी समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। किसी भी प्रकार से कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो बिना देर किए सूचित करें। क्षेत्र में शरारती तत्वों, अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबरें को ना फैलाएं, जिससे क्षेत्रमें अशांति हो। पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नरोत्तम गोरांई, नगेन्द्र नाथ गोस्वामी, बिनोद चौधरी, अरविंद कुशवाहा, बिनोद कुमार साहू, प्रदीप विश्वकर्मा, मनोज रजक, बबलु साव, संजय भगत, गोपाल कैडिया, मो जफरुद्दीन, मो फारुख, कांचनी सोनार समेत शांति समिति के सदस्य एवं पुलिस बल  मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم