GA4-314340326 ई-केवाईसी कराने को लेकर प्रतिदिन लग रही लंबी लाइन

ई-केवाईसी कराने को लेकर प्रतिदिन लग रही लंबी लाइन



angara(ranchi)  ई-केवाईसी कराने को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन गोंदलीपोखर स्थित भारत गैस के समक्ष उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का लंबी लंबी लाइन लग रही है। सर्वर की गति धीमा रहने से लाभार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। गैस एजेंसी के द्वारा बताया गया कि उज्जवला लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी के आलोक में लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है। गोंदलीपोखर स्थित भारत गैस में भी पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन लाभुकों की लंबी कतार लग रही है। भारत गैस के संचालक मनोज महतो बताते है केन्द्र सरकार के निर्देश पर ई-केवाईसी में आधारकार्ड से लिंक किया जा रहा है। इसके माध्यम से लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। सभी लाभार्थी जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी करा ले जिससे निर्वाध रूप से इन्हें योजना का लाभ मिलता रहे।   

अनगड़ा प्रखंड में है 24 हजार उज्जवला लाभार्थी

अनगड़ा प्रखंड में 24 हजार के करीब उज्ज्वला गैस के लाभुक है। पिछले एक माह से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर ई-केवाईसी का फार्म भरा गया। लेकिन पंचायतों में लाभुकों ने फार्म भरने में रूचि नही ली। इसी बीच अफवाह फैली की 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी नही होने से योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। इससे पिछले एक सप्ताह से लगातार गैस एजेंसियों में लाभुकों की भीड़ उमड़ रही है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم