GA4-314340326 सिल्ली में हुआ 70 महिलाओं का बंध्याकरण

सिल्ली में हुआ 70 महिलाओं का बंध्याकरण

Silli(ranchi) सिल्ली पीएचसी में शुक्रवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकरण कराने के लिए महिलाओं के साथ उनके स्वजनों की भी भीड़ रही। निबंधित महिलाओं का खून जांच, बीपी, शुगर के साथ अन्य तरह के जांच के बाद अंतिम रूप से बंध्याकरण के लिए चयनित किया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मुकेश कुमार ने बताया कि कुल 70 महिलाओं का निबंधन किया गया है। साथ हीं स्वजनों को भी भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी गई है। बताया कि यह कैंप अभी जारी रहेगा। जिसका उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन का लाभ देना है। 

चिकित्सक टीम देर से पहुंची, परिजनों का हंगामा 

बंध्याकरण करने के लिए चिकित्सक टीम के देर से पहुंचने पर बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाओं तथा परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ दिन के लगभग 1 बजे बंध्याकरण प्रारंभ किया। 

देर रात तक चला ऑपरेशन

इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि  बंध्याकरण शिविर में सीएस कार्यालय राँची से चिकित्सक नियुक्त किए जाते हैं। पर वे समय पर नही पहुँचने कारण तोड़ी परेशानी हुई थी।वे टीम 3 बजे पहुँचे। तथा 2 घंटे में ही वापस चले गए। वैसे देर रात तक सभी  पंजीकरण किए गए महिलाओं का बंध्याकरण कर लिया जाएगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم