GA4-314340326 राहे से स्टूडेंट एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ

राहे से स्टूडेंट एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ

 

स्टूडेंट्स एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते सुदेश
rahe(ranchi) छात्र-छात्राओं के लिये निशुल्क बस सेवा स्टूडेंट्स एक्सप्रेस का विधिवत उद्धाटन शुक्रवार को विधायक सुदेश महतो ने किया। राहे प्रखंड के गोमदा चौक में आयोजित उद्धाटन समारोह में विधायक सुदेश महतो ने कहा कि पढ़ेगा सिल्ली, बढेगा  सिल्ली के लक्ष्य को लेकर गांव के गरीब बच्चे जो उच्च शिक्षा लेने की तमन्ना रखते है  उनके लिये  निशुल्क बस सेवा शुरू किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट रांची शहर में स्थित कॉलेजों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से अब जा सकते हैं। इस निशुल्क बस सेवा का लाभ किसी भी वर्ग के बच्चे ले सकेंगे। सेवा का लाभ लेने के लिए बच्चों को एक आईडी कार्ड दिया गया है। राहे प्रखंड के बच्चे इसका लाभ ले सकेंगे। 

इन गांवों से होकर रांची आयेगी स्टूडेंट एक्सप्रेस

प्रखंड से एक बस चलेंगी जो इचाहातू, बी नावाडीह, बुरुडीह, कोटाँगदाग ,डोमनडीह,  गोमदा चौक,सुभाष चौक राहे,नावागांव चौक,कटियाडीह,चंदनडीह चौक होते  हुये निर्धारित समय पर बुंडू ओर रांची जायेगी। सीएनजी बस में जीपीएस सिस्टम, वाईफाई,सीसीटीवी, एलसीडी लगा है। 

सुरक्षा के है व्यापक इंतजाम

सुरक्षा की दृष्टि से  प्रत्येक सीट पर  हेल्प बटन लगाये गये है। छात्राओं की  सुरक्षा के लिए  महिला सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी होगी। आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट जिनकी उच्च शिक्षा में आर्थिक स्थिति अड़चन बनती थी ,अब ऐसी समस्या उसके उच्च शिक्षा में बाधा नहीं बन पाएगी। स्टूडेंट्स एक्सप्रेस गरीब बच्चों के लिये वरदान साबित होगा। उसके अलावे छात्र छात्राओं के लिये निशुल्क कोचिंग,स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था दिया जा रहा है।शिक्षा की नई क्रांति की शुरूआत किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच  बस पास का वितरण किया गया। 

पहले से ही सोनाहातू से चल रहा स्टूडेंट एक्सप्रेस

इसके पहले ही सोनाहातू प्रखंड से एक बस छात्रों को सेवा दे रहा है। युवा दिवस के अवसर पर आज से ओर एक बस चलेगी, अब सोनाहातू से दो बस चलेगी ओर राहे से एक बस चलेगी। मौके पर्, प्रभारी संजय सिद्धार्थ सुनील सिंह, बहादुर महतो, म्युक भूषण महतो, सुधीर यादव, दीपक हरिजन, जगन्नाथ मुखर्जी, प्रमोद सिंह, मनोरंजन भोक्ता, हलधर पांडे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

परिजन घर से ही बस में मौजूद बच्चों पर रख सकेंगे--

स्टूडेंट एक्सप्रेस बस में जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे है जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से कनेक्ट है, इसके जरिए परिजन अपने-अपने बच्चों पर नजर रख सकेंगे इस सुविधा से परिजन अपने बच्चों को लेकर चिंता मुक्त रहेंगे कि उनके बच्चे किस स्थिति में हैं। साथ ही बच्चों को बस में चढ़ने के लिये हर बार कार्ड पंच करना होगा इससे पता चलेगा कि बच्चा कितना बार बस से उतरा और चढ़ा है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم