GA4-314340326 जेडी नेशनल बीएड कालेज के प्रशिक्षुओं ने किया पलांडू का शैक्षणिक भ्रमण

जेडी नेशनल बीएड कालेज के प्रशिक्षुओं ने किया पलांडू का शैक्षणिक भ्रमण

angara(ranchi)  जेडी नेशनल बीएड कालेज अनगड़ा के प्रशिक्षु शिक्षक सोमवार को आईसीएआर कृषि एवं बागवानी केंद्र पलांडू का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रशिक्षुओं का वैज्ञानिक डा. जयपाल सिंह चौधरी के साथ इंटरेक्टिव सेशन हुआ। डा. चौधरी ने विभिन्न प्रजाति के पौधे, फूल, फल व फसलों के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षुओं ने ग्राफ्टिंग के विभिन्न तरीकों जैसे बड ग्राफ्टिंग, स्टेम ग्राफ्टिंग बनाना सीखा। वैज्ञानिक डा. संतोष एस माली ने ड्रोन की मदद होनेवाली खेती व सिंचाई की जानकारी दी। टीम का नेतृत्व विनीता कोनगाड़ी व हीरालाल यादव ने की। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم