GA4-314340326 छात्रावास के विद्यार्थियों ने आपसी सहयोग से सीआईटी के कर्मचारी के बीच किया गरम कपड़ा का वितरण

छात्रावास के विद्यार्थियों ने आपसी सहयोग से सीआईटी के कर्मचारी के बीच किया गरम कपड़ा का वितरण

 angara(ranchi) सीआईटी छात्रावास के विद्यार्थियों ने संस्थान के सुरक्षा कर्मियों व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बीच बुधवार को गरम कपड़ों का वितरण किया। गरम कपड़े के रूप में प्रत्येक महिलाकर्मी को कार्डिगन और शाल तथा पुरुष कर्मियों को जैकेट और शाल वितरित किया गया। छात्रावास के विद्यार्थियों ने सामूहिक चंदे से गर्म कपडे के वितरण का आयोजन किया। छात्रावास के सीनियर विद्यार्थी अभिषेक प्रजापति ने बताया कि छात्रावास के विद्यार्थी आपसी सहयोग से प्रत्येक वर्ष संस्थान के कर्मचारी के बीच गरम कपडे का वितरण करते है। यह परंपरा हमारे पूर्ववर्ती सीनियरों ने शुरू किया था तो अनवरत जारी है। वितरण प्राचार्य डा. एल रंगनाथन, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, परीक्षा उप नियंत्रक डा. रणवीर कुमार, स्टेट आफिसर सुनीता नाथ, प्रो. अरशद उस्मानी ने किया। संस्थान प्रबंधन ने विद्यार्थियों के इस पहल की सराहना की है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم