GA4-314340326 कहीं फेल न हो जाए झामुमो का सरफराज से इस्तीफा दिलाने का प्लान

कहीं फेल न हो जाए झामुमो का सरफराज से इस्तीफा दिलाने का प्लान

गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने में मुंबई हाईकोेर्ट का फैसला आ सकता है आड़े

Ranchi : झामुमो (JMM) का अपने विधायक सरफराज (Sarfaraz Ahmad) अहमद का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिलाने का दावं कहीं फेल न हो जाए, क्योंकि गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने में चुनाव आयोग के सामने मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच का एक फैसला आड़े आ सकता है। क्योंकि, 2019 में महाराष्ट्र के काटोल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव पर मुंबई हाईकोर्ट ने यह कहते हुए रोक लगा दिया था कि एक साल के अंदर काटोल में दो बार विधानसभा का चुनाव नहीं हो सकता है। चूंकि, महाराष्ट्र में 2019 में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव कराने की घोषणा हो चुकी थी। याचिकाकर्ता की ओर से इसे रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट के प्रावधानों का हवाला देते हुए इसे जनता के पैसे की बर्बादी बताया गया था। इसी तरह यदि गांडेय में भी उपचुनाव कराए जाते हैं, तो कम से कम तीन ढाई से तीन महीने का समय लगेगा। मतलब मार्च आ ही जाएगा, जबकि लोकसभा चुनाव अप्रैल में होना तय है। इसके बाद इसी साल नवंबर से दिसंबर के बीच राज्य में विधानसभा के भी चुनाव होने हैं। इसलिए, गांडेय में उपचुनाव का मामला फंस सकता है।

भाजपा सांसद की राज्यपाल से अपील....

गोड्‌डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने सोशल मीडिया साइट X पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (@CPRGuv) और भारतीय चुनाव आयोग (@INCIndia) को टैग करते हुए इस मामले में कानूनी सलाह लेने की सलाह दी है। दूबे ने राज्यपाल से कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpna Soren) ऐसे में कहीं से विधायक नहीं बन सकती हैं, तो सीएम पद की शपथ कैसे ले सकती हैं। दूबे ने X पर डाले अपने मैसेज के साथ मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ( Nagpur Bench of Mumbai High Court) की फैसले की क़़ॉपी भी अटैच की हुई है।




JMM's plan to get Sarfaraz to resign may fail

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم