GA4-314340326 15 किमी सिल्ली मैराथन के विजेता बने चंदन महतो

15 किमी सिल्ली मैराथन के विजेता बने चंदन महतो

silli(ranchi) रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ 10 दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। खेलगांव लगाम में रविवार को आयोजित महोत्सव के अंतिम दिन सभी इवेंट के खिताबी मुकाबले हुए। सभी विजेताओं व टीमों को गूंज परिवार के संरक्षक सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। टुसु(चौडल) प्रदर्शनी और झांकी में कई जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभा दर्शन महोत्सव को सफल बनाने में ब्रजेश प्रसाद, लम्बोदर महतो, लक्ष्मण महतो, विरेन्द्र महतो,  अधीर महतो, झालू महतो, धनेश्वर कोइरी, शिशुपाल महतो, प्रेमचंद हजाम, दिलीप हजाम, राजू कोइरी, परीक्षित महतो, फनी भूषण महतो, राजु महतो आदि का सराहनिय योगदान रहा।

ओपन क्रिकेट की चैंपियन बनी सोना इलेवन गोंडाडीह 

सोना इलेवन गोंडाडीह ने अभय इलेवन नामकोम को 6 विकेट से हरा कर चैंपियन बना। मैन ऑफ द मैच सोना इलेवन के पंकज मैन ऑफ द सिरिज अशोक को दिया गया। 

वालीवोल की चैंपियन बनी पुरूलिया 

वोलीवोल की चैंपियल पुरूलिया की टीम बनी। खिताबी मुकाबले में पुरूलिया ने सिल्ली ड्रामेटिक क्लब को 25/19, 14/25, 25/18 से हराया। 

बालिका फुटबाल की चैंपियन बनी कसमार

बालिका फुटबॉल की चैंपियन एमएफसी क्लब कसमार बनी। खिताबी मुकाबले में कसमार ने पेनाल्टी शूटआउट में एफएफसी जयपुर को 3-2 से हराया। प्लेयर आफ द मैच लक्ष्मी महतो, प्लेयर आफ सिरिज जयपुर की छाया कर्मकार को दिया गया। 

बालक फुटबाल का चैंपियन बना राहे 

बालक फुटबॉल का चैंपियन एमजेजेबी राहे चैंपियन बनी। राहे ने खिताबी मुकाबले में राहे एफसी को 2-0 से हराया। मैन ऑफ़ द मैच राहे एफसी के विजय मुंडा व मैन ऑफ द सिरीज एमजेजेबी के भुनेश्वर लोहरा को दिया गया। कैरम की चैंपियल नानी बनी। नानी ने खिताबी मुकाबले में टिंकू को 3-2 से हराया।  

विभिन्न् इवेंट के ये खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

मैराथन दौड़ (10किमी) में संजय महतो प्रथम ,बालेश्वर महतो द्वितीय, कमलेश महतो तृतीय, अमित कुमार लोहरा चतुर्थ एवं हरीश महतो पंचम स्थान प्राप्त किया। 15000 मीटर दौड़ - चन्दन महतो प्रथम, हरीश महतो को द्वितीय, बालेश्वसर बेदिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़- म चन्दन महतो प्रथम, कमीन अहीर द्वितीय, दिनेश बेदिया तृतीय। 400 मीटर दौड़ - रामापादो प्रथम चन्दन महतो द्वितीय, कमीन अहीर तृतीय। 200 मीटर दौड़ - विशाल साव प्रथम ब्रजेश महतो द्वितीय, विक्की रजवार तृतीय। 100 मीटर दौड़- विशाल साव प्रथम , सोमनाथ कुमार द्वितीय, आसिष कुमार महतो तृतीय। सुई धागा दौड़ - संजना कुमारी प्रथम, सुनामी महतो  द्वितीय,सीमा महतो तृतीय। गोली चम्मच दौड़- सीमा कुमारी प्रथम, पुष्पिता कुमारी द्वितीय,निशा कुमारी तृतीय। लंबी कूद-   ब्रजेश महतो प्रथम आसिष कुमार द्वितीय, विशाल साव तृतीय। ऊंची कूद-  सोमू दत्ता प्रथम, आसिष मछवा व सुधांशू महतो द्वितीय।आटा सिक्का दौड़ - प्रवीन कुमार महतो प्रथम प्रदीप मुंडा द्वितीय। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم