GA4-314340326 पंजाबी हिंदू बिरादरी ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर

पंजाबी हिंदू बिरादरी ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर

 rahe(ranchi) प्रखंड के चिरगालडीह गांव में  रविवार को पंजाबी हिंदू बिरादरी के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया। बिरादरी द्वारा ये पांचवा स्वास्थ्य जांच शिविर था।  शिविर का आयोजन समाजसेवी प्रदीप महतो के सहयोग से किया गया। शिविर में डॉ. अजय छाबड़ा, डॉ.पंकज चौधरी, डॉ. श्रेयसी एक्का, डॉ.हिमानी नंदा, डॉ.तुषार आर्या एवं डॉ.उदीप लाल ने लोगों की जांच की। हृदय, स्त्री, हड्डी, दंत, नेत्र, सामान्य रोग एवं मधुमेह से सम्बंधित लोगों की जांच कर दवाएं दी गईं। दवा की व्यवस्था अशोक माकन के द्वारा किया गया। शिविर में  320 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। 

शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भाजपा नेता सह केंद्रीय लाइब्रेरी के सदस्य डॉ राजाराम महतो, डॉ अजय छाबड़ा, बिरादरी अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा एवं राजेश खन्ना ने शुभारंभ किया। डॉ राजाराम महतो ने कहा की मानव सेवा सच्ची सेवा है। रोगमुक्त गांव की कल्पना कर शिविर लगाया गया है। मौके पर चरणजीत मुंजाल, विनोद माकन, अरुण चावला, रवि पराशर, राजेश खन्ना, अशोक माकन, प्रदीप खन्ना, विजय सखूजा, महिला मंच अध्यक्ष ज्योति चावला, बबीता खन्ना, सीमा उग्गल, मीनू मेहरा, पुनम माकन, वीणा माकन, अनिता सखूजा, कमलेश मुंजाल आदि मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم