GA4-314340326 प्रसव के बाद स्वास्थ्यकर्मी ने मांगा मिठाई के नाम पर पैसा, आडियो वायरल

प्रसव के बाद स्वास्थ्यकर्मी ने मांगा मिठाई के नाम पर पैसा, आडियो वायरल

तारकेश्वर /silli(ranchi)  सिल्ली प्रखंड के एक स्वास्थ्य उप केंद्र में प्रसव के बाद मिठाई खाने के नाम पर पैसा लेने का ऑडियो सोसल मीडिया पर सोमवार को दिन भर वायरल होता रहा। यह ऑडियो हलमाद स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर का बताया जा रहा है। हालाकि नवभास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में स्वास्थ्य कर्मी पैसे लेने की बात की स्वयं ही पुष्टि करती है। क्या है ऑडियो में: ऑडियो के मुताबिक प्रसूता के परिजनों से मिठाई खाने के नाम आठ सौ रुपए लिए गए है।जिसको लौटाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।ऑडियो में एक व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी से यह कह रहा है कि वह काफी गरीब है एक दिन में मजदूरी करके मात्र ढाई सौ रुपए ही कमाता है ऐसे में उससे लिए गए  आठ सौ रुपए में से पांच सौ लौटा दिए जाएं। पैसे लेने वाले ने भी पैसे सामूहिक बांटे जाने की बात कह कर सबसे बातचीत के बाद पैसे लौटाने की बात कह रही है। प्रसव होने के बाद मिठाई के नाम पर पैसे लेने की बात सरकारी अस्पतालों से पहले भी आती रही है। परंतु ऑडियो पहली बार सामने आया है। इधर घटना के बाद सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने इस मामला को संज्ञान में लेते हुए सिल्ली चिकित्सा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई की बात कही है। इस संबंध में सिल्ली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि घटना के बाद उन्हें स्पष्टीकरण मांगा  मांगा गया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم