GA4-314340326 जलसंकट को दूर करने में आगे आये वीडब्ल्यूएससी के सदस्य

जलसंकट को दूर करने में आगे आये वीडब्ल्यूएससी के सदस्य

angara(ranchi)  पीरामल फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को बोंगईबेड़ा के बानपुर जाहेराटोली में जल संरक्षण में पर एकदिवसीय प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए संस्थान के गांधी फेलो मुगीस आलम ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वीडब्ल्यूएससी सदस्यों की क्षमता निर्माण करना और उन्हें उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के साथ मजबूत करना है। सदस्यों को हर घर में बेहतर जल आपूर्ति प्रबंधन के बारे में बताया गया। गांव को पानी की कमी से बचाने के उपाय भी बताये गए। इसके लिए ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को आगे आना होगा। प्रशिक्षण में लोगों को गंदला पानी प्रबंधन, जल संरक्षण और प्लास्टिक प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। प्रशिक्षण में ग्रामप्रधान सोमरा उरांव, दुखा उरांव, कपिल उरांव, मनसा मुंडा, मीरान देवी, नारायण मुंडा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم