GA4-314340326 काला जादू टोना हत्याकांड: पीड़ीत परिवार को मिला मुआवजा, चलाया जागरूकता अभियान

काला जादू टोना हत्याकांड: पीड़ीत परिवार को मिला मुआवजा, चलाया जागरूकता अभियान

मुआवजा राशि प्रदान करते
 angara(ranchi)  काला जादू-टोना में जरगा तेतरटोली में हुई बालेश्वर उर्फ बाया उरांव हत्याकांड मामले में शुक्रवार को अनगड़ा बीडीओ जयपाल सोय व डालसा के सचिव कमलेश बेहरा पीड़ीत परिवार से मिले व ग्रामीणों के साथ बैठक की। दस हजार रूपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई। राशि विधवा एतवारी देवी को दिया गया। इससे पूर्व बीडीओ मृतक की इलाजरत विधवा एतवारी देवी को सदर रांची से लेकर गांव पहुंचे थे। बीडीओ ने बताया कि अग्रेतर मुआवजा राशि भुगतान के लिए जिला को रिपोर्ट भेजा गया है। साथ ही बीडीओ व डालसा के सचिव ने डायन बिसाही, काला जादू टोना को लेकर गांव में जागरूकता अभियान चलाया। बीडीओ ने कहा कि यह मन का वहम है। डायन बिसाही व जादू टोना कुछ नही होता है। यह कानूनन अपराध है। मौके पर गांव ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस अभिशाप के बारे में बताया गया। इस अपराध से संबंधित परचा भी चस्पा किया गया। 


इधर ग्रामप्रधान संघ के रांची जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जरगा तेतरटोली गांव पहुंचा। गांव में जागरूकता अभियान चलाया। उमेश बड़ाईक ने बताया कि सिर्फ आदिवासी समाज में ही एक डायन बिसाही, काला जादू का झूठ फैला हुआ है। अभिशाप से प्रतिवर्ष सैकड़ों आदिवासी परिवार पीड़ीत हो रहा है। जागरूकता अभियान चलाकर ही इस अभिशाप से मुक्ति पाया जा सकता है। इस अवसर पर मुखिया ख्रिस्टीना तिर्की, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संतोष महतो, पूर्व मुखिया सोहन मुण्डा, सुकुल महतो, बोंगईबेड़ा का ग्रामप्रधान सोमरा उरांव, जरगा ग्रामप्रधान रमेश मुण्डा, बानेश्वर महतो, अमरनाथ महतो आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم