GA4-314340326 एआई व गूगल से मुकाबले को तैयार रहे युवा: रांची वीसी

एआई व गूगल से मुकाबले को तैयार रहे युवा: रांची वीसी

angara(ranchi)  जसपुरिया बीएड कालेज सभागार में गुरूवार को “उच्च शिक्षा के विस्तार में शिक्षण और अनुसंधान की उभरती प्रवृति” पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रांची विवि के वीसी डा. अजीत कुमार सिन्हा थे।  अध्यक्षता कालेज के चेयरमैन जैलेन्द्र कुमार व संचालन प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार मिश्रा, अनुज किस्कू व निकेतन मुण्डा ने की। विशिष्ट अतिथि डा. नागेन्द्र कुमार फेकल्टी आफ एजुकेशन बीएचयू बनारस, डा. मनोज कुमार एसोसिएट प्रोफेसर कोल्हान विवि चाईबासा, डा. संजय भुइयां एचओडी जमशेदपुर वीमेंस विवि, डा. सीके पंकज प्रिंसिपल उदय मेमोरियल बीएड कालेज रांची, डा. आशा कुमारी गुप्ता व डा. मंजू कुमारी थी। 

जैलेन्द्र कुमार ने कालेज के शैक्षणिक विकास की जानकारी दी। मौके पर वीसी ने कालेज की स्मारिका “जागृति” का विमोचन किया। पत्रिका में कालेज की वर्ष 2008 से जारी शैक्षणिक यात्रा की प्रस्तुती की गई है। इस अवसर पर कालेज की निदेशक शालिनी प्रिया, डा. रमन झा, हर्ष राज, डा. प्रियंका शर्मा, सरिता कुमारी, रंचन कुमारी, रोहित कुमार महतो, शशि प्रभा, महफूज अंसारी, काजल गोस्वामी आदि उपस्थित थे। 

वीसी डा. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय नालेज के तहत अब शिक्षा का विस्तार किया जा रहा है। युवा किताबों से दोस्ती कर व इसके अध्ययन की आदत डाले। किताबों की दोस्ती आपको भटकने नही देगा। युवाओं को अब एआई व गूगल से मुकाबले के लिए तैयार होना होगा। वर्ष 1974 में देश शिक्षा के क्षेत्र में 10वें स्थान पर था। आज 5वें स्थान पर है। पिछले दो दशक में शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। नब्बे के दशक में देश में गरीबी थी वही 2047 तक हम पूर्ण विकसित बनेंगे। इसके लिए युवाओं को देश को चलाने के लिए अपनी विभिन्न् भूमिकाओं के लिए तैयार रहना होगा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم