silli(eranchi) सिल्ली प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण मेघा कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिवत सेवा प्राधिकार के विकनाम आनंद ने कहा कि ग्रामीण एवं अन्य लोगों को विभिन्न प्रकार के कानूनी प्रावधानों न्यायिक प्रक्रियाओं विभिन्न योजनाओं के लाभ आदि की जानकारी देने के उद्देश्य से आज सिल्ली प्रखंड क्षेत्र में विधिवक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य यही है कि लोग अपने हक को समझे एवं सरकार द्वारा जो भी योजनाएं उनके लाभ के लिए चलाए जा रहे है उसका वह पूरा से पूरा लाभ ले। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेणू वाला ने सभी लोगों को विभिन्न कानून प्रावधानों न्यायिक प्रतिक्रियाओं तथा सरकार द्वारा चलाई जाए योजना के प्रति स्वयं जागरूक रहने एवं अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिला सेवा अधिकार सेवा अधिकार द्वारा किए जा रहे हैं विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दौरान सुदूरवती क्षेत्र से आए लोगों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों सरकारी योजनाओं तथा उनके संपर्क निष्पादन के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को संबधित विभाग के द्वारा चलाई जा रहे योजनाएं प्राधिकार न्यायिक प्रतिक्रिया एवं उनके माध्यम से किए जाने वाले लाभ की जानकारी दी गई। शिविर के अंत में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला भूमि संरक्षण कार्यालय, जेएसएलपीएस, जिला कृषि विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग, अग्रिम जिला प्रबंधक सहित अन्य विभागों के द्वारा परी संपत्ति का भी वितरण किया गया। इस मौके पर अंचल अधिकारी, अनुरुम्मा एक्का, बीएचओ संजय कुमार, सिल्ली पीएलवी तारा मिंज, शीला देवी आदि उपस्थित थे।
silli: विधिक सेवा शिविर में परिसंपति का वितरण
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.