GA4-314340326 सिकिदिरी थाना प्रभारी की पहल पर हुआ प्रेमी युगल का अंतरजातीय विवाह

सिकिदिरी थाना प्रभारी की पहल पर हुआ प्रेमी युगल का अंतरजातीय विवाह

प्रेमी युगल
angara(ranchi)  सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक सिन्हा के पहल पर शनिवार को सिकिदिरी परियोजना के शिव मंदिर में नवागढ़ के एक प्रेमी युगल का अंतरजातीय विवाह हुआ। नवागढ़ के रोहित पांडेय(पिता पूर्ण शशि पांडेय) का विवाह गांव के ही मनीषा कुमारी के साथ हुआ। मनीष दलित(मिर्धा) समुदाय से है। इसलिए शुरू में इस शादी को लेकर प्रेमी पक्ष के लोग तैयार नही हुए। बताया जाता है कि दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम-संबंध चल रहा था। दो दिन पूर्व दोनों घर से गायब हो गए। वापस लौटने पर प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी से शादी करने कहा। प्रेमी शादी करने से इंकार कर दिया। मामला सिकिदिरी थाना पुलिस के पास पहुंचा।

थानेदार ने दिखाया पुलिसिया रौब तो बनी बात
शादी के गवाह बने समाजसेवी
सिकिदिरी थानेदार दीपक सिन्हा ने पुलिया रौब दिखाया तो प्रेमी के परिजन तो शादी को तैयार नही हुए लेेकिन प्रेमी ने शादी के लिए हामी भर दी। चूंकी दोनों बालिग थे इसलिए सिकिदिरी परियोजना मंदिर में दोनों का चट मंगनी पट विवाह ग्रामीणों ने करा दिया। मौके पर स्थानीय समाजसेवी व प्रेमिका पक्ष के लोगों ने प्रेम युगल को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर मौके नवागढ़ पंसस फाल्गुनी शाही, अनिल हजाम, सुलेन करमाली, सुरेश करमाली, मंटू मिर्धा, मनोज करमाली, घनश्याम मिर्धा, दिलीप मिर्धा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم