GA4-314340326 लचर बिजली व्यवस्था: जेबीकेएसएस ने विद्युत उपकेंद्र पर दिया धरना

लचर बिजली व्यवस्था: जेबीकेएसएस ने विद्युत उपकेंद्र पर दिया धरना

Silli(ranchi) सिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं  ने सिल्ली रामडेरा स्थित बिजली उपकेंद्र  के समीप धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पहुंचे सहायक विद्युत अभियंता बिरसा उरांव को जेबीकेएसएस के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो, हरे कृष्ण महतो आदि ने विजली विभाग के नाम 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन पत्र में क्षेत्र में 24 घंटा निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, हाथी प्रभवित गांवों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, विधानसभा क्षेत्र के सभी बेतरतीब पोल एवं  तारों को दुरुस्त करने, बिजली बिल में गड़बड़ी और अनियमितता की सुधार करने, खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटे के अंदर बदलने, बच्चों के पढ़ने और ग्रृहणियों के रसोई कार्य के समय ( शाम 6 बजे से 10 बजे रात) तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, बिजली चोरी को बंद करने, जर्जर तारों को बदलने तथा आंधी तूफन से बिजली के तारों के टूटने पर 24 घंटे के अंदर मरम्मत करने की मांग शामिल है। इससे पुर्व  सिल्ली बीडीओ रेणु बाला भी धरना स्थल पर पहुंचे जहां देवेंद्र नाथ महतो ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने  कहा की अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है। जिससे विद्यार्थी, व्यवसाई, कृषक समेत अन्य उपभोक्ताओं को लचर विद्युत व्यवस्था का दंश झेलना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जेबीकेएसएस गंभीर है। यदि विभाग जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में पहल नहीं की तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इस मौके पर खुदीराम महतो, बिरेन्द महतो, गुहीराम स्वांसी, रमेश सिंह मुंडा सलीत कुमार नायक, कार्तिक महतो, जमील मोमिन, बाबुलाल महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم