GA4-314340326 सोलर जलमीनार खराब, पेयजल के लिए हाहाकार

सोलर जलमीनार खराब, पेयजल के लिए हाहाकार

 

silli(ranchi)  प्रखंड के पिस्का पंचायत के जाराडीह गांव में पिछले 10 दिनों से सोलर जलमीनार खराब है । जिससे पेयजल को लेकर ग्रामीण परेशान है। यह कोई नई बात नहीं है लेकिन इस समस्या को ध्यान में रखकर सरकार ने पंचायतों में सोलर जलमीनार लगाकर लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने की पहल की थी। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सोलर जलमीनारों का रखरखाव बेहतर नहीं होने से समस्या फिर से गहरा गई है। ग्रामीण मलिंदर पाहन ने बताया कि यह आदिवासी बहुल गांव  है। जहां ग्रामीणों को पेयजल के लिए इस चिलचिलाती धूप में यत्र-तत्र भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसकी शिकायत विभाग एवं स्थानीय मुखिया को दे दी गई है परंतु इस पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। मुखिया सोमरा मांझी ने बताया कि सूचना मुझे नही है इस तरह है कि बात है तो मिस्त्री बुलाकर उसे जल्द से जल्द मरम्मत करा दिया जाएगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم