GA4-314340326 ममता: ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ट्रेन रोककर कराया गया प्रसव

ममता: ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ट्रेन रोककर कराया गया प्रसव

बच्चे के साथ रेल चिकित्सक
तारकेश्वर महतो/silli(ranchi) सिल्ली-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस में शनिवार को देर रात मुरी स्टेशन पर एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला रांची से रक्सौल जा रही थी। जानकारी के मुताबिक धनबाद निवासी धनेश्वर भुइयां अपनी पत्नी बबीता देवी के साथ रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस में सामान्य बोगी पर सफर कर रहे थे । इसी बीच कीता स्टेशन पार करते ही बबीता की प्रसव पीड़ा हुई। जिससे हुए काफी घबरा गए। जिसके लिए मुरी स्टेशन के पहले अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला के परिजन ने इसकी सूचना पास में बैठे अन्य यात्रियों को दी को दी। यात्रियों में से एक यात्री ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर कंट्रोल रूम ने मुरी को दी। साथ ही इसकी सूचना रेलवे अस्पताल डॉक्टर व स्टाफ को दी। जैसे ही रात 11 बजे ट्रेन मुरी स्टेशन पहुंची। रेल चिकित्सक जे कच्चप ने अपने सहयोगियों के साथ सहयोगियों के साथ महिला के पुरुषों के लिए व्यवस्था बनाए एवं ट्रेन में ही सुरक्षित प्रसव करा कराया गया।महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला एवं बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सुरक्षित प्रसव में सहयोग के लिए दंपति ने मुरी मेडिकल टीम व रेलवे कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم