GA4-314340326 मैट्रिक की परीक्षा में 80 फीसदी अंक लानेवाने विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा आजसू पार्टी

मैट्रिक की परीक्षा में 80 फीसदी अंक लानेवाने विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा आजसू पार्टी

angara(ranchi) आजसू पार्टी आदिवासी दिवस 9 अगस्त को लुपुंग स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अनगड़ा प्रखंड के इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक लानेवाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा। साथ ही इस दिन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगा। उक्त निर्णय मंगलवार को आजसू पार्टी की चिलदाग सोसो में आयोजित बैठक में लिया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रभारी जन्मलाल मुंडा ने की। मुख्य अतिथि केंन्द्रीय सचिव पारसनाथ उरांव थे। पारसनाथ उरांव ने कहा कि खिजरी विधानसभा के हर पंचायत में चूल्हा प्रमुख का गठन हो गया है अब 10,000 लोगों के साथ चूल्हा प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पंचायत स्तर पर चल रहा है। चूल्हा प्रमुख आजसू पार्टी की आधारस्तंभ है। बैठक में मुख्य रूप से शत्रुघ्न मुंडा, निकी मुंडा, राजेंद्र मुंडा ,मतला मुंडा, राजेन मुंडा, जेठुआ मुंडा, शांति देवी, बेने देवी, मीना देवी, रुबीना देवी, बालको देवी, प्रमिला देवी, राजो देवी, बुधनी देवी सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم