GA4-314340326 अनगड़ा के अनूप कुमार महतो का हुआ अभिनंदन

अनगड़ा के अनूप कुमार महतो का हुआ अभिनंदन

 

अनूप कुमार महतो
तारकेश्वर महतो/(ranchi)   अनगड़ा के लुपुंगजारा निवासी अनूप कुमार महतो ने थाईलैंड में 16 जुलाई को आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप अंडर-15(38किग्रा) वर्ग में रजत पदक जीता। अनूप के पिता किशोर महतो रांची में दिहाड़ी मजदूरी करते है। वर्तमान में अनूप अपने मामा धर्मनाथ महतो गागी सुकुरहुटू कांके में रहकर पढ़ाई कर रहा है। अनूप गागाी स्थित कमलनाथ मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सुकूरहुटू व जेएसएसपीएस का छात्र रहा है। जेएसएसपीएस से रेसलिंग का प्रशिक्षण ले रहा है। 

स्कूल में हुआ अभिनंदन

स्कूल में शनिवार को अनूप कुमार महतो को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य किशोर महतो ने कहा कि अनूप महतो ने हमारे स्कूल एवं रांची सहित झारखंड एवं भारत देश को गौरवान्वित किया है। इससे अन्य बच्चों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। जेबीकेएसएस नेता फूलेश्वर बैठा ने शुभकामना देते हुए कहा कि सभी बच्चों को रजत पदक विजेता से सीख लेना चाहिए और  पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। रामेश्वर प्रसाद, संयोजक ने अनूप कुमार महतो एवं मामा धर्मनाथ महतो को इस बड़ी उपलब्धि के लिए जन जागृति मंच की ओर से बधाई दी एवं अनूप कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ स्कूल/कॉलेज प्रबंधकों द्वारा आर्थिक सहयोग करने का भी दरकार है। सम्मान समारोह को संबोधित करने वालों में रामवृक्ष महतो, प्रशिक्षक योगेंद्र महतो, रॉबर्ट महतो, राजेश मुंडा, जहांगीर अंसारी, अनुज महतो, मुमताज अंसारी मुख्य रूप से शामिल हुए

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم