GA4-314340326 बैंक आफ इंडिया ने किया केसीसी लोन का वितरण

बैंक आफ इंडिया ने किया केसीसी लोन का वितरण

सफल् किसान को सम्मानित करते शाखा प्रबंधक
angara(ranchi)  बैंक आफ इंडिया गेतलसूद शाखा के द्वारा शुक्रवार को गेतलसूद पंचायत सचिवालय में किसान दिवस मनाया गया। इसके तहत किसानों को केसीसी लोन के बारे में जानकारी दी गई। किसानों से आहवान किया गया कि केसीसी लोन लेकर खरीफ फसल की अच्छी पैदावार कर सकते है। मुख्य अतिथि नवागढ़ मुखिया भुवनेश्वर बेदिया थे। अध्यक्षता शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने की। किसानों के लिए बैंक द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों से लोन चुकाओ लोन पाओ के तर्ज पर आय बढ़ाने का आहवान किया गया। राजीव रंजन ने बताया कि एक साल के अंदर केसीसी लोन का ब्याज सहित मूलधन लौटाने पर जीरो फीसदी ब्याज लगेगा। मुखिया भुवनेश्वर बेदिया ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया। बीस किसानों के बीच 8 लाख रूपये का केसीसी लोन व एक महिला समिति के बीच 10 लाख रूपये का केसीसी लोन वितरण किया गया।इस अवसर पर बैक के साथ बेहतर व्यवसाय करनेवाले किसानों को शाखा प्रबंधक ने सम्मानित किया। इस मौके पर सिरका, नवागढ़, गेतलसूद, बीसा, कुच्चू के किसानों के अलावा कृषक मित्र नागेश्वर महतो, असकर बेदिया, श्रवण बेदिया आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم