GA4-314340326 डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का नेशनल स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन

डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का नेशनल स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन

silli(ranchi) सिल्ली स्थित महात्मा आनंद स्वामी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का डीएवी स्कूल लेवल नेशनल स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन रहा। नेशनल स्पोर्ट्स (क्लस्टर लेवल - 5) प्रतियोगिता का आयोजन रांची हेहल स्थित डीएवी स्कूल परिसर में किया गया था। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में सिल्ली डीएवी के बालक वर्ग अंडर 14 की  टीम ने सिल्वर मेडल और अंडर 17 की टीम ने  ब्रोंज मेडल जीता। अंडर 14 की टीम में गौरव, रिक, क्रिस, वर्ष, अनिमेष, तरुण, रौनक और प्रेम शामिल थे। वही अंडर 17 टीम में देवाशीष , शिवम,  युवराज,  हिमांशु , निकेश, राजदीप, मोहित और प्रियांशु शामिल थे। बुधवार को स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंधन की ओर से सफल प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

स्कूल के प्राचार्या बी शरण ने कहा की बच्चों के बीच  माहौल सिर्फ़ पढ़ाई तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। सिर्फ़ पढ़ने या अध्ययन करने से ही बच्चे किताबी कीड़ा बन जाते हैं, इसलिए छात्र के समग्र विकास के लिए खेलकूद समेत कई अन्य गतिविधियाँ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हालांकि पढ़ाई महत्वपूर्ण है, लेकिन हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि खेल बच्चे के समग्र विकास और वृद्धि में मदद करते हैं। स्पोर्ट्स शिक्षक विजय कुमार और शिक्षक मुकेश साहू ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन  के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  बधाई दी। इस मौके पर खुशबू शर्मा, विकास दुबे, मुकेश साहू, एसएन मुखर्जी, नैना कुंडू, सरिता कुमारी, ज्योति सिंह, अंसारी शबनम एवं विद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم