GA4-314340326 सिल्ली: बैक टू स्कूल कैंपेन में शत प्रतिशत नामांकन का आहवान

सिल्ली: बैक टू स्कूल कैंपेन में शत प्रतिशत नामांकन का आहवान

silli(ranchi) सिल्ली सुलुमजुड़ी स्थित दा विलेज रिसार्ट एंड बैंक्वेट के सभागार में शुकवार को बैंक टू स्कूल कैंपेन के "स्कूल रुआर 2024" कार्यक्रम का कार्यकाल आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, बीडीओ रेणु बाला एवं सीओ अरुणिमा एक्का ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीणा चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे इसके लिए सबको मिलकर प्रयास किए जाने की जरूरत है। प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने कहा कि शिक्षक के  ही दम पर स्कूलों और बच्चों का भविष्य है। स्कूलों में नामांकन के लिए इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बीडीओ ने कहा कि केवल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने से बच्चों को स्कूल में लाने का लक्ष्य पूरा नहीं होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग, अभिभावक समेत सभी को मिल जुलकर निरंतर प्रयास किए जाने की जरूरत है। इसमें स्थानीय मुखिया और जन प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। सीओ अरुणिमा एक्का ने कहा कि  सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। अगर किसी अभिभावक को आर्थिक अथवा कोई  अन्य भी समस्या आ रही है तो स्कूल से संपर्क करें समस्या का समाधान जरूर होगा। कार्यशाला को विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, सीडीपीओ, बीईईओ बीके झा ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनूप कमल,  कल्याण पदाधिकारी बलराम सिंह मुंडा, योग शिक्षक कृष्ण कुमार महतो, डा विवेक कुमार, बीपीएम मनोज कुमार समेत काफी संख्या में शिक्षक और स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم