GA4-314340326 साइबर ठग ने सत्तर हजार का किया ठगी

साइबर ठग ने सत्तर हजार का किया ठगी

silli(ranchi) सिल्ली थाना क्षेत्र के पतराहातु निवासी हरिदास राय को साइबर ठगों ने सत्तर हजार रूपया से अधिक राशि का ठगी कर लिया। मामले को लेकर भुक्त भोगी ने सोमवार को सिल्ली थाने में शिकायत देकर करवाई करने की मांग की है। घटना पिछले 16 जुलाई की है। पीड़ित ने बताया कि उसे एक काॅल के माध्यम से ठग ने कहा कि हम पीएम किसान योजना के कार्यालय से बोल रहे है। आपके खाते में आठ हजार पांच सौ रुपए भेज रहे है परन्तु नहीं जा रहा है इसलिए  जैसा बताते है आप वैसे ही करिए तुरंत पैसा आपके खाते में क्रेडिट हो जायेगा। वह तुरंत ही झांसे में आ गए उसने एक लड़के को फोन दिया कहा जैसे कहता है वैसे कर दो। तब ठग ने फोन पे पर एक नंबर भेज कर पेमेंट ऑप्शन में रकम यह कह कर लिखवा लिया कि यह कोड है इसे लिखकर अपना पिन कोड डालिए पैसा आपके खाते में चला जायेगा। ऐसा उसने चार बार करवाया। कुल 71897 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इनको पता तब चला जब एसबीआई से पैसे डेबिट होने का मैसेज आया। तब पैरों तले जमीन खिसक गई उन्होंने पूर्व मुखिया रास बिहारी बड़ाइक के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच के रही है

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم