silli(ranchi) संत माईकल स्कूल मुरी में जल संरक्षण पर ड्राइंग, पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कि गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साहित दिखे था काफी सुंदर ड्राइंग तथा पेंटिग बनाए। साथ ही अच्छी तरह से कविता वाचन किए तथा सरल शब्दों में ज्ञानवर्धक निबंध भी लिखें। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके स्कूल निर्देशक राकेश कुमार ने बच्चों को पानी की बचत कैसे करें। उसकी विसृत जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक डॉ. रूपेश कुमार ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा की जल संरक्षण के सभी तरीके को अपने दैनिक जीवन में अमल करने की जरूरत है। प्रधानाचार्य सीएल प्रजापति ने विद्यालय में जल संरक्षण को बढ़ावा देने में विद्धार्थी के साथ-साथ शिक्षकों की भी अहम भुमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पानी की एक - एक बूंद अनमोल है, इसलिए पानी का सदुपयोग करें और व्यर्थ में पानी न बहाए। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ सपना दत्ता, वि. वेनेकेट राव, अभिरूप दत्ता, अजय चिक बराईक, संयुक्ता सिंह देव, रमेश गोराई, सुशील कुमार, श्वेता रेजिस भेंगरा, सोमंशी कुमारी तिवारी, किशोर कुमार , हनी कश्यप, अनुराग कुमार, जयंत महतो समेत सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
संत माईकल स्कूल: जल संरक्षण पर ड्राइंग, पेंटिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.